Crypto Currency Trading

What is crypto currency ?
Crypto currency एक ऐसी trading practice है जिसके अंदर हम डिजिटल currency को buy or sell करते हैं उसे क्रिप्टोक्रेंस कहते हैं।
Cryptocurrency में trade करने से पहले हमे एक ऐसा trustable exhchane ढूंढना पड़ेगा जिसमे हम अलग अलग crypto pairs में ट्रेड कर सकते हैं 

एक बार account creat करने के बाद हम crypto में trade करना शुरू कर सकते हैं crypto में trade करने से पहले हमे ये ध्यान रखना होगा की हमे technical analysis का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए।
Cryptocurrency में trade करना काफी रिस्की माना जाता हैं क्योंकि यहां voltality बहुत अधिक होती है जिसके कारण यहां बड़े- बड़े moves देखे जा सकते हैं 
            But अगर market की आपको knowledge है तो आप यहां पैसा भी अच्छा बना सकते हैं बस अपनी कोई एक strategy बनाओ और एक process को बार बार follow करो। 

Does crypto banned in India😱:-
अगर RBI OR FINANCE MINISTER की statemnet के अनुसार देखे तो दोनो का कहना है कि cryptocurrences illegal है
But ऐसी कोई statement नही आई है कि यह इंडिया मे bann है इसलिए आप बिना डरे इसमें trade कर सकते हैं 
 

क्या इंडिया में tax  देना पड़ता है crypto पर?
 Yes, सरकार ने हाल फिलहाल में ही crypto etherium जैसे डिजिटल coins पर 30% tax देने की घोषण की थी । 
और तो और IT ACT 194S के तहत 1जुलाई से digital currency से जो भी 10000 रुपए से ऊपर भुगतान करेगा उसे 1%tds देना पड़ेगा।
भारतीय governemnt ने बजट 2023में भी crypto के ऊपर टैक्स में कोई कमी नही की 

 

Comments

Popular Posts