Difference Between Short Term and Long Term Trading

 Short term ट्रेडिंग और long term trading finance market के दो अलग -अलग दृष्टिकोण है 

यहां दोनो के बीच निम्नलिखित अंतर हैं -

1. Time Horizon:-

Short term trading में निवेश कुछ दिनों के लिए ,कुछ महीनो के लिए या कुछ सालो के लिए किया जाता है
जबकि long term trading में निवेश कम से कम 5 साल
या 10 साल के लिए किया जाता है।

2.Goal:-

 Short term trading में लक्ष्य छोटी कीमत के उतार चढ़ाव का लाभ उठाकर जल्दी profit किया जाता हैं 


जबकि long term trading में fundamentally strong कम्पनी में निवेश करके कम्पनी के साथ पैसे बनाना लक्ष्य होता हैं।

3. Risk:- 

Short term trading काफी रिस्की मानी जाती है comparison to Long term Trading
क्योंकि short Term Trading में price को predict करना काफी कठिन होता हैं
और long term trading में कंपनी के fundamental देखते हुए price predict करना आसान होता हैं।

4. Strategy:-

Short term trading में आमतौर पर technical analysis और trading tools की मदद से price को predict किया जाता हैं

जबकि long term trading में fundamental analysis की मदद से price के movmemt को predict किया जाता है।

दोनो ही trading style अपनी अपनी जगह अच्छी मानी गई हैं अगर तुम short term trading से पैसा बना रहे हो तो शॉर्ट term करो
अगर long term trading से पैसा बना रहे हो तो long Term ही करो।

Comments

Popular Posts