Trading in Different Market : Forex, options and Futures

आज का topic है कि हमे कौनसी market me trading करनी चाहिए। ये जान ने से पहले हमे ये जानना होगा कि ये सारी market है क्या?? तो सबसे पहले हम बात करेंगे forex trading के बारे में:-

  1.Forex trading- 

forex एक्सचेंज market सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा liquidity की market मानी जाती हैं इस market में daily volume ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाता है| 

इस market में  currencies में trading होती हैं forex market में trading करते हुए हमे ध्यान रखना होगा कि globally क्या चल रहा है कोई event वगैरा तो नही है कही और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हमे technical analysis का अच्छे से ज्ञान होना जरूरी है। अगर बिना knowledge Forex Market में काम करेंगे तो risky भी भहोत है। 

2.Stocks:- 

 stocks में भी trading करना एक beginner trader के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।

Stocks में ट्रेडिंग करने से पहले भी हमे कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए  
कि जिस कंपनी में हम trade या investing कर रहे है क्या वो fundamentally strong है या weak है 
उसकी earning report क्या रही है हाल फिलहाल की ,
क्या profitable रही है या loss में रही हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात जिस दिन हम उसमे trade कर रहे हैं तो कोई न्यूज़ या event तो नही है उस कंपनी का तो ये सारी बाते ध्यान में रखते हुए stocks में trade कर सकते हो।

3. Options :- 

options में trade करना बहुत ज्यादा रिस्की बताया गया है क्युकी इसमें trade करते हुए हमे बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखना होता है जैसे -
Expiration period of contract
Contract size
Margin requirements
Strike price 
Theta delta 
ये कुछ चीजे हमे ध्यान में रखते हुए options में trade करनी चाहिए

4. Futures :-

 futures में ट्रेडिंग करना भी कुछ हद तक हम एक जैसे कह सकते हैं options की तरह इसमें भी हमे expiration period,contract size का ध्यान रखना जरूरी है परंतु इसमें ट्रेडिंग करना options से कम risky माना जाता है।
इन सब में trading करने के लिए सबसे जरूरी है knowledge होना अगर बिना knowledge काम करोगे तो account खाली होने मैं समय नही लगेगा ।
Trade करते समय stop - loss order लगाए
Risk mangment के साथ काम करे।




Comments

Post a Comment

Popular Posts